गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कु की ओर से सम्पूर्ण झारखंड वासीयों एवं सरायकेला वासीयों को हार्दिक शुभकामनायें…….
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर
दिलाई शपथ…..
सरायकेला। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान मतदाता जागरूकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी न्यायिक पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर द्वारा भी मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
