Spread the love

राँची : AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने राँची से पत्रकार दिनेश हजाम को राँची प्रक्षेत्र का सचिव मनोनित किया है.वहीं संथाल परगना से राकेश चंदन को संथाल परगना प्रमंडल का अध्यक्ष बनाया गया.
राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका अदा करने पर दिनेश हजाम को प्रमंडल सचिव और दुमका ग्रामीण जिला अध्यक्ष के रूप में सक्रियता दिखाने पर राकेश चंदन को प्रमंडल अध्यक्ष बनाया गया है.प्रदेश कमिटी ने निर्णय लिया है कि राँची और संथाल प्रमंडल प्रभारी दो दिनों में इसकी विधिवत सूची जारी करें.प्रमंडल कमेटी में पदाधिकारी बनाये जाने का सुझाव प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने दिया था,जिसे आज स्वीकृत कर लिया गया है.
ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,सह प्रभारी शंकर गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र जयसवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी,सुनील पांडेय,प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र शर्मा,प्रदेश सचिव राघव सिहं,अमित मिश्रा,सियाराम शरण सिहं,राजेश जैसूका,राँची प्रमंडल महासचिव कौशल आनंद,रामगढ़ जिला अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा,राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश हजाम,महासचिव मिथुन चंद्र महतो,प्रदेश तकनीकि सलाहकार रितेश कश्यप,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,कोल्हान अध्यक्ष कमलेश सिंह,महासचिव अजय महतो,संथाल परगना प्रमंडल प्रभारी दशरथ महतो,दुमका शहरी जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत,राँची जिला अध्यक्ष पुष्कर महतो सहित कई सदस्यों ने श्री चंदन और श्री हजाम को बधाई दी है.
प्रदेश कमिटी ने श्री हजाम और श्री चंदन के पदाधिकारी बनने से ऐसोसिएशन की राँची और संथाल प्रमंडलीय कमिटी में पत्रकारों को संगठित करने की दिशा में सक्रियता की उम्मीद जताई है.प्रदेश कमिटी के निर्देश पर कल शाम तक राँची और संथाल परगना प्रक्षेत्र के प्रभारी नवल सिंह और दशरथ महतो कमिटी का विस्तार कर सूची जारी करने वाले हैं.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed