Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) आदित्यपुर थाना अंतर्गत लगातार घट रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर आदित्यपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

Advertisements
Advertisements

इस क्रम में फरार चल रहे चोरी की घटना के आरोपी आदित्यपुर के धीराजगंज श्री डूंगरी निवासी गोपाल दास उर्फ चौड़ा को गिरफ्तार कर आदित्यपुर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले के संबंध में आदित्यपुर थाना के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मोतीनगर रोड नंबर 2 निवासी धनंजय कुमार के लिखित शिकायत पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 209/ 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांड के अनुसंधान और त्वरित उद्बोधन के लिए एक छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के अभियुक्त गुड्डू कुमार सिंह उर्फ एलियन, अजय कुमार सिंह, लव माझी उर्फ रेपो एवं मुकेश कुमार सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर बीते 30 जून को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त मुकेश कुमार सिंह के घर से चोरी के एक्साइड इनवर्टर, एक्साइड इनवामास्टर टेबुलर इनवर्टर रेड कलर बैटरी एवं अभियुक्त अजय कुमार सिंह के घर से इंडेन गैस का एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान में और अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अभियुक्त गोपाल दास उर्फ चौड़ा के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी करते हुए अभियुक्त गोपाल दास उर्फ चौड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस छापामारी दल में थाना प्रभारी सहित परि पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार और आदित्यपुर थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे।

Advertisements

You missed