सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ विद्यालय विकास को ध्यान में रखते हुए कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के अभिभावकों के साथ शिक्षक अभिभावक बैठक की गई।
विद्यालय के शांतिकुंज में हुई बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने की। बैठक का शुभारंभ अभिभावकों के साथ प्रधानाचार्य मैं दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा वंदना की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि बीते वर्ष 2 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं। और छात्र-छात्राएं ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। जिसमें काफी प्रगति हुई है। शिक्षक शिक्षिकाएं विभिन्न प्रकार के ऐप के माध्यम से पठन-पाठन कार्य संपादित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में सबसे अधिक नुकसान शिक्षा जगत को हुआ है। जिसकी भरपाई कर पाना बहुत ही मुश्किल है। मौके पर अभिभावकों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यालय की ओर से संचालित हो रही ऑनलाइन क्लासेस काफी प्रगति पर हैं। सभी कक्षाएं समय पर हो रही हैं और बच्चे इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं। क्योंकि कोरोना काल में अभी ऑनलाइन क्लासेस एकमात्र जरिया रह गया है। कोरोना काल में भी भरपूर सहयोग के लिए प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को बधाई दी। शिक्षक रंजन पति द्वारा शांति पाठ कर बैठक का समापन किया गया। बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि तुषार कांत पति सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।