Advertisements
Spread the love

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ विद्यालय विकास को ध्यान में रखते हुए कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के अभिभावकों के साथ शिक्षक अभिभावक बैठक की गई।

विद्यालय के शांतिकुंज में हुई बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने की। बैठक का शुभारंभ अभिभावकों के साथ प्रधानाचार्य मैं दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा वंदना की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि बीते वर्ष 2 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं। और छात्र-छात्राएं ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। जिसमें काफी प्रगति हुई है। शिक्षक शिक्षिकाएं विभिन्न प्रकार के ऐप के माध्यम से पठन-पाठन कार्य संपादित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में सबसे अधिक नुकसान शिक्षा जगत को हुआ है। जिसकी भरपाई कर पाना बहुत ही मुश्किल है। मौके पर अभिभावकों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यालय की ओर से संचालित हो रही ऑनलाइन क्लासेस काफी प्रगति पर हैं। सभी कक्षाएं समय पर हो रही हैं और बच्चे इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं। क्योंकि कोरोना काल में अभी ऑनलाइन क्लासेस एकमात्र जरिया रह गया है। कोरोना काल में भी भरपूर सहयोग के लिए प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को बधाई दी। शिक्षक रंजन पति द्वारा शांति पाठ कर बैठक का समापन किया गया। बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि तुषार कांत पति सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…