Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा ) : सरायकेला खरसावां जिले में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिले में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायतो में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर संविदा में नियुक्ति के लिए 5 सितंबर को एनआर प्लस टू उवि सरायकेला में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण गागराई ने बताया 15वें वित्त आयोग अंतर्गत पंचायतो में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कम्प्यूर ऑपरेटर की अनुबंध पर बहाली होगी। जिसको लेकर परीक्षा आयोजित होगी। कनीय अभियंता व लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर पद के लिए लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र का प्रारुप जिला के बेबसाइड पर अपलोड किया गया है। संबंधित अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर दोनो भाग में फोटोग्राफ लगाकर फोटोयुक्त पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ जिला पंचायत शाखा में जमा करेंगे जहां से अभ्यर्थियो को परीक्षा प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा। बताया गया दो सितंबर से चार सितंबर तक पंचायत शाखा कार्यालय से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा।

Advertisements

You missed