दो हजार लोगों को जोड़ने का है लक्ष्य: लक्ष्मण …..
सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा ) : काशी साहू कॉलेज सरायकेला में ABVP का सदस्यता अभियान सदस्यता प्रभारी लक्ष्मण महतो के नेतृत्व में शुरू किया गया। वहीं सदस्यता प्रभारी लक्ष्मण महतो ने बताया कि अभियान 15 सितंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य दो हजार लोगों को जोड़ने का रखा गया है। वहीं अभियान के दौरान सभी सदस्यों द्वारा छात्र, छात्रा एवं शिक्षकों से ABVP में जुड़ने की अपील की गई। मौके पर विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, विभाग संयोजक सांतनु चक्रवर्ती, विभाग सह सयोंजक वकील बारीक, जिला सयोंजक प्रकाश महतो, भास्कर महतो, लक्ष्मण स्वाइं, विशाल पड़िहरी, रशोन महतो, अजय ज्योतिषी, राकेश ज्योतिषी, रीपुन बिसाई के अलावे कई सदस्य उपस्थित थे।
Related posts:
बोलेरो में सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी. घायल संदीप को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया.....
CHANDIL NEWS : डीआईजी को टास्क फोर्स ने कार्रवाही कर दी बड़ी सौगात, बालू माफिया और प्रसाशन के मुखबीर...
डोबो में आयोजित टुसू मेला के अवसर पर झूमर गायिका अंजली महतो ने बिखेरा अपना जलवा, दर्शक हुए थिरकने पर...
