सरायकेला। खरसावां प्रखंड अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के पोटोबेड़ा गांव में बिजली का अर्थ इन तार पिछले 2 महीनों से जगह जगह टूटा हुआ है। इसे लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर उक्त जगह जगह टूटे हुए अर्थिंग तार की अविलंब मरम्मति की मांग की है। अपने सौंपें गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि बीते 2 महीनों से अर्थिंग तार के जगह जगह से टूटे होने के कारण किसी घर में बिजली रहती है तो किसी के घर में बिजली रहते हुए भी बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे उक्त ग्राम क्षेत्र के करीब एक सौ विद्युत उपभोक्ता परेशानी का सामना कर रहे हैं। विभाग को मौखिक सूचना देने के बावजूद भी इस विषय पर ना तो कोई संज्ञान लिया गया है, और ना ही सुधार के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई की गई है। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने अविलंब अर्थिंग तार लगवाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राजनगर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो, तौसीफ अंसारी, देवराज महतो, मुकेश मुंदुईआ भी उपस्थित रहे।
