सरायकेला। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आगामी 27 सितंबर को बुलाई गई भारत बंदी को समर्थन एवं सफल बनाने के लिए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के तत्वाधान शुक्रवार को सरायकेला साप्ताहिक हाट चौक पर नुक्कड़ सभा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला इंचार्ज लिली दास ने कहा कि पिछले 10 महीनों से पूरे देश में कड़ाके की ठंड, आंधी तूफान और चिलचिलाती धूप का सामना करते हुए और केंद्र की भाजपा सरकार के हर तरह के उत्पीड़न का वीरतापूर्वक सामना करते हुए किसान आंदोलन चल रहा है। आंदोलन की मांग है कि तीनों कॉरर्पोरेट परस्त कृषि कानून और बिजली बिल 2020 रद्द किया जाए। तथा सभी कृषि उपज के लिए एमएसपी को कानूनी मान्यता दिया जाए। संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। ताकि केंद्र सरकार को पूरे भारत देश से एक ही संदेश पहुंचे कि ये तीनों कृषि कानून एवं बिजली बिल 2020 किसान मजदूर ही नहीं बल्कि आम जनता ओं के लिए भी हानिकारक हैं। केंद्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द इस बिल को रद्द किया जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशांत सरकार, आशीष धर, प्रशांत जोसेफ, विशाल वर्मा, प्रकाश महतो एवं शंभू महतो सहित अन्य शामिल रहे।