सरायकेला। शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार और झारखंड सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सफाई सब का प्रयास के सप्ताहिक अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके तहत सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने नगर पंचायत क्षेत्र के गुटूसाई एवं गुड़ियाडीह बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर उन्होंने सफाई और सफाई मित्रों का समाज में महत्व विषय पर लोगों के बीच विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मौके पर लोगों से सफाई के प्रति जागरूक रहते हुए सफाई कर्मियों का सहयोग करने और सम्मान करने की अपील की। साथ ही नगर पंचायत वासियों से अपने घरों और आसपास सफाई बनाए रखने की अपील करते हुए सफाई के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ मोहल्ले और स्वच्छ घरों में ही ईश्वर का वास होता है। जिससे सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली आती है। बताया गया कि सफाई सब का प्रयास अभियान 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
Related posts:
