सरायकेला। गांधी जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर को जिला समाहरणालय में विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला खरसावां के जिला सचिव देवाधिदेव चटर्जी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाहन 10:00 बजे से उपायुक्त अरवा राजकमल सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा जिला समाहरणालय में महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया जाएगा। इस अवसर पर 7 महिला एवं 9 पुरुष सहित कुल 16 सफाईकर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले सफाईकर्मियों में बुधनी मुखी, उर्मिला महतो, राजो मुखी, रिंकी सतपथी, रुकमणी मुखी, पुतुल मुखी, बसंती राऊत, मुनू मुखी, बरसात मुखी, पृथवी मुखी, बिकी मुखी, रोहित मुखी, दीपक मुखी, मुरली मुखी, अमन मुखी एवं जितेन मुखी शामिल होंगे।
