Spread the love

सरायकेला: आजादी का अमृत महोत्सव के चौथे दिन सार्वजनिक शौचालय की सफाई जन भागीदारी दिवस के तहत शहरी क्षेत्र के टाउन हॉल में स्थित सामुदायिक शौचालय वार्ड संख्या 11 में मां बाबा त्रिपुरा महिला समिति की महिलाओं एवं कार्यालय कर्मीयों के द्वारा संयुक्त रूप से फीड बैक अभियान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आम लोगों व केयर टेकर को मोबाईल एप्प डाउनलोड करने व सिटिजन क्युआर कोड के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया. कार्यालय कर्मीयों ने कहा कि बदलते समय के साथ समाज के लोगों को बदलना बेहद जरूरी है, समाज के लोगों का साथ मिलने से ही कार्यक्रम सफल हो सकता है। इसलिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। मौके पर सिटी मैनेजर महेश जारीका, वार्ड पार्षद गौतम नायक, केयर टेकर विनय कुमार, रोहीत कुमार साहु, लालप्रसाद महतो, बजरंज महांती एवं जीतू खालखो सहित मां बाला त्रिपुरा महिला समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

You missed