Spread the love

सरायकेला: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बुरुडीह खरसावां में सोमवार को अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया गया। अप्रेंटिस मेला का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास ने किया।

Advertisements

 

अप्रेंटिस मेला में कई कंपनियां पहुंची थी और उन कंपनियो में रोजगार के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रैनिंग के लिए आईटीआई प्रशिक्षु भी पहुंचे थे। जिसमें रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड कोलाबीरा में 36 व एएसएल मोटर आदित्यपुर में पांच अभ्यर्थियो का अप्रेटिसशिप के लिए चयन किया गया। इन युवाओं को उक्त कंपनी द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित मानेदय पर एक साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर डीजीटीई के रवि कुमार व आईटीआई के अनुदेशक वीरेन्द्र उरावं समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed