सरायकेला। सुदूर क्षेत्र के गांव में टीका से वंचित लोगों को कोविड-19 टीकाकरण कराने को लेकर कोविड-19 टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार के साथ हरी झंडी दिखाकर जिला समाहरणालय परिसर से कोविड-19 टीका एक्सप्रेस को रवाना किया। केयर इंडिया के द्वारा जागरूकता के उद्देश्य से संचालित दो कोविड-19 टीका एक्सप्रेस को इस अवसर पर सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया गया।
बताया गया कि उक्त वाहन प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश एवं एमओआईसी की देखरेख में संबंधित प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक करते हुए केयर इंडिया के टीकाकरण टीम द्वारा टीका से वंचित लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए केयर इंडिया की टीम के साथ सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की मदद से टीका से वंचित लोगों की सूची तैयार की गई है। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 टीका एक्सप्रेस जिले के वैसे गांव या पंचायत में जहां टीका के प्रति लोगों में भ्रांतियां हैं। या वैसे गांव एवं पंचायत जहां को भी टीका से अब भी लोग वंचित हैं। वैसे क्षेत्रों में वाहन माईकिंग के माध्यम से टीका के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण भी करेगी। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कुचाई एवं नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में अब भी टीकाकरण की संख्या कम है। वैसे क्षेत्रों में विशेषकर इस वाहन के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। मौके पर उपायुक्त ने केयर इंडिया को जिला प्रशासन और जिला वासियों की ओर से धन्यवाद कहा। इस अवसर पर डीपीएम निर्मल कुमार दास, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, यूनिसेफ की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
