सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) कोरोना वेब टू लगभग गुजरने के कगार पर है। ऐसे में कोरोना वेब टू में ऑक्सीजन की डिमांड को लेकर मचे हाय तौबा को लेकर समाज का एक बुद्धिजीवी वर्ग पौधारोपण को लेकर सजग दिख रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सरायकेला स्थित नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण में ऑक्सीजन विकास को लेकर एक सशक्त संदेश समाज को दिया है। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय प्रांगण में काजू और आम के 2 पौधों का रोपण करते हुए विद्यालय प्रबंधन के साथ उक्त सभी पौधों का संरक्षण और विकास करने का संकल्प लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान के समय में पौधे मानव जीवन के लिए जीवनदायिनी साबित हुए हैं।
पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने के लिए उन्होंने आम जनों से अपील की कि सभी कम से कम एक पौधा लगाकर अपने संतान की भांति उनके संरक्षण और सर्वांगीण विकास का अवश्य संकल्प लें।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य वासुदेव राम सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। इसके अलावा सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार एवं मगध सम्राट हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ ज्योति ने भी पौधारोपण करते हुए हरियाली विकास का संदेश दिया है।
मौके पर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा ने भी पौधारोपण करते हुए कोल्हान प्रमंडल की पारंपरिक हरियाली को विकसित करने का संकल्प लेते हुए इसके विकास का संकल्प दिया है।
इस अवसर पर मीडिया से जुड़े सुदेश कुमार, प्रमोद सिंह एवं नवीन प्रधान ने भी छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण विद्यालय के प्रांगण में किया। और इसके समुचित विकास का संकल्प लिया है।