सरायकेला – वर्ष 2021 की जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल किए जाने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान जिला कमेटी द्वारा जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया। अभियान के जिला संयोजक विनोद बिहारी कुजुर के नेतृत्व में धरना देते हुए सभी ने कहा कि भारत के आदिवासी संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत सरना धर्म कोड चाहते हैं।
तकरीबन 15 करोड़ आदिवासियों की प्राकृतिक पूजा सरना धर्म कोड की मान्यता एवं हासा (भूमि), भाषा, संस्कृति, इज्जत, आबादी, रोजगार एवं चास-वास आदि की संरक्षण एवं संवर्धन से ही आदिवासियों का अस्तित्व बचेगा। इसे लेकर अभियान के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें शहीद सिदो मुर्मू के वंशज रामेश्वर मुर्मू के संदिग्ध मौतों की सीबीआई जांच की मांग भी की गई है।
इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक लखन बांदिया, जादूनाथ मार्ड़ी, कलिपद टूडू, अम्पा हेंब्रम, जिला अध्यक्ष बीजू बास्के, कोल झारखंड बोदरा, राधिका हेंब्रम, सोनिया हेंब्रम, मालती हेंब्रम, सोना हेंब्रम, सावित्री मुर्मू सहित अन्य सभी मौजूद रहे।
Related posts:
Saraikela : जिले में अफीम, गांजा की अवैध खेती को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें : उपायुक्...
रामगढ़ में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई!रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी श...
नशामुक्ति अभियान के तहत् कपाली पुलिस को मिली सफलता, 53 पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ दो युवक को भेजा जेल...
