सरायकेला। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली और झारखंड विधिक सेवा प्राधिकर रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में आजादी का अमृत महोत्सव पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एड आउटरीच प्रोग्राम के तहत विधिक जागरूकता शिविर तथा डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि इससे तकरीबन 500 लोग लाभान्वित हुए। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सभी प्रखंड में 18 टीम का गठन कर सुदूरवर्ती गांव तक विधिक जानकारी प्रदान करने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है। जो गांधी जयंती के अवसर पर प्रारंभ होकर आगामी 14 नवंबर तक चलेगा। इसमें सभी पैरा लीगल वालंटियर, पैनल लॉयर सभी से संगठित टीम हर क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेगी।
