Spread the love

सरायकेला। सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत गोलोकुटुंग गांव में अचानक से 40-45 लोग एक साथ बीमार पड़ गए। जिसके बाद देर रात सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में भर्ती कराया गया। जिसके बाद अस्पताल में भी अफरातफरी की स्थिति बन गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम की तत्परता से सभी बीमार को अस्पताल महापुर पहुंचाया गया। और सभी को बेड उपलब्ध कराया गया। इस दौरान पूजा को देखते हुए छुट्टी पर गई नर्से भी वापस ड्यूटी ज्वाइन करते हुए मरीजों की देखभाल में जुट गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मामले की सूचना खंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को देते हुए सभी बीमार लोगों को आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद शाम होते ही कुछ लोग ठीक हो गए। लेकिन जब गुरुवार की रात को गांव में बड़े बुजुर्ग और बच्चों को उल्टी एवं दस्त के लक्षण दिखने लगे तब ग्रामीणों के द्वारा दोबारा इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई। जिसे लेकर स्थानीय समाजसेवी भी सहयोग के लिए आगे आए। सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ द्वारा भी सेवा भाव करते हुए मरीजों को अस्पताल में एडमिट कराया गया। और सिविल सर्जन से बेहतर इलाज के लिए बात करते हुए हर संभव मदद करने के लिए भरोसा दिलाया गया। एक साथ फैली बीमारी को लेकर डॉक्टर भी कोई स्पष्ट कारण नहीं बता रहे हैं। संभावना जताया जा रहा है कि घर से बाहर का भोजन करने के कारण फूड प्वाइजनिंग की स्थिति बनी है।

Advertisements

You missed