सरायकेला नगर क्षेत्र में इन दिनों शरारती तत्व मस्त और पुलिस पस्त की कहावत चरितार्थ हो रही है……
सरायकेला। सरायकेला नगर क्षेत्र में इन दिनों शरारती तत्व मस्त और पुलिस पस्त की कहावत चरितार्थ हो रही है। सरायकेला थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र का पुराना बस स्टैंड चौक शनिवार की देर रात शरारती तत्वों के तांडव का स्थल रहा। जहां शरारती तत्वों ने कल दुकान, चिकेन शोप एवं चाय दुकान के चार ठेलों को अपनी मस्ती के लिए आग के हवाले कर दिया। इससे प्रभावित होने वाले ठेले वालों में राजू कामिला, दिलीप कुमार साहू, मोहन राणा एवं पिंटू प्रमाणिक के ठेले शामिल रहे। ठेलों में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। परंतु तब तक दुकान जलकर नष्ट हो गया था। मामले को लेकर पीड़ितों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। सरायकेला थाने के प्रभारी थाना प्रभारी रामदेव दास इस संबंध में बताते हैं कि मामले की छानबीन की जा रही है। और जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
नपं उपाध्यक्ष ने लगाया घाव पर मरहम :-
आगलगी घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। और पीड़ित दुकानदारों से मिलते हुए हर संभव मदद करने एवं उचित मुआवजा दिलवाने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने का भरोसा दिलाया।
घटनास्थल से ही उन्होंने एसडीओ, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष, सीआई एवं अंचल की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर दुकानदारों के नुकसान का जायजा लिया। श्री चौधरी ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस को मामले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि आगे इस तरह की घटना ना घटे। इसके लिए पुलिस प्रशासन को रात्रि गस्ती पर भी संजीदगी से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगलगी के शिकार लोगों को मुआवजा देने के लिए प्रशासन को पहल करने की मांग की। मौके पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सोहन सिंह, भाजयुमो के जिला महामंत्री बीजू दत्ता, अविनाश कवि एवं पीड़ित दुकानदारों सहित अन्य दुकानदार भी उपस्थित रहे।