Spread the love

 जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की हुई घोषणा

सरायकेला। सरायकेला खरसावां जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। इसे लेकर प्रत्येक स्तर पर चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारियों के नामों की घोषणा एवं प्रतिनियोजन किया गया है। जिसमें जिलापरिषद पद के लिए आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है,

जबकि उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता फणीभूषण एवं सहायक योजना पदाधिकारी फैजान सरवर को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. जिला परिषद पद के लिए नामांकन पत्रों की खरीद व दाखिल आईटीडीए कार्यालय से ही होगी. पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में सरायकेला के एसडीओ राम कृष्ण कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि कार्यपालक दंडाधिकारी बबली कुमारी, गम्हरिया बीईईओ कानन पात्रो, गम्हरिया के सहकारिता पदाधिकारी निरंजन कुमार व सुरेंद्र सिंह को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. यहां सरायकेला, खरसावां, राजनगर, गम्हरिया, कुचाई का नामांकन होगा. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पंचायत समिति के लिए चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि चांडिल बीईईओ दिनेश दंडपात, ईचागढ़ बीईईओ संजय जोशी को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. यहां चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड का नामांकन होगा.

मुखिया पद के लिए :-

जिला के ईचागढ़ प्रखंड में मुखिया पद के लिए सीओ भोलाशंकर महतो को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि जेई सुनील दास व सीडीपीओ हिमन्द्री को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. कुकड़ू प्रखंड में मुखिया के लिए प्रभारी सीओ संजय पांडेय को निर्वाची पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक दिलीप सतपति व राजस्व उपनिरीक्षक सौरभ मोहंती को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं नीमडीह प्रखंड के लिए सीओ संजय पांडेय को निर्वाची पदाधिकारी एवं बीईईओ सुरेंद्र प्रसाद व राजेन्द्र कुमार को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. चांडिल प्रखंड के लिए सीओ प्रणब अम्बष्ट को निर्वाची पदाधिकारी एवम अंचल निरीक्षक स्वपन मिश्रा व एई प्रीतम नाग को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. कुचाई प्रखंड के लिए सीओ रवि कुमार को निर्वाची पदाधिकारी एवं बीईईओ कमलेश कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार भूषण, हरिलाल राम व डॉ मोनिका मुर्मू को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. खरसावां प्रखंड के लिए सीओ गौतम कुमार को निर्वाची पदाधिकारी एवं अग्र परियोजना पदाधिकारी सुनील कुमार, बीईईओ बच्चन यादव व सर्वोत्तम कुमार को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. सरायकेला प्रखंड के लिए सीओ सुरेश कुमार सिन्हा को निर्वाची पदाधिकारी एवं संदीप कुमार व उपेंद्र कुमार को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. गम्हरिया प्रखंड के लिए सीओ मनोज कुमार को निर्वाची पदाधिकारी एवं डॉ ज्योतिंद्र नारायण, वीरेंद्र रविदास व श्वेता केसरी को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. राजनगर प्रखंड के लिए सीओ धनंजय कुमार निर्वाची पदाधिकारी एवं शैलेंद्र प्रसाद व कमला जारिका को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

वार्ड सदस्य के लिए :-

ईचागढ़ प्रखंड के वार्ड सदस्य के लिए बीडीओ कीकू महतो को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि बद्रीनाथ मुंडा व जया पांडेय को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. कुकड़ू में प्रभारी बीडीओ शंकराचार्य सामड को निर्वाची पदाधिकारी एवं संगीता कुमारी व काप्पू हांसदा को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

नीमडीह में प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामड को निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रताप कुमार माझी, संजय मुंडा, हेमचंद महतो को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

चांडिल प्रखंड के लिये बीडीओ मनीष कुमार को निर्वाची पदाधिकारी एवं अंबुज कुमार, नीतू कुमारी व शैलेंद्र झा को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

कुचाई प्रखंड के लिए बीडीओ सुजाता कुजूर को निर्वाची पदाधिकारी एवं शंकर साव, अशोक महतो, सुरेश कुमार कोड़ा व डॉ गोपाल अग्रवाल को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. खरसावां प्रखंड के लिए बीडीओ गौतम कुमार को निर्वाची पदाधिकारी एवं विजय कुमार प्रसाद, विमल कारवां, परशुराम महतो, प्रद्युम्न आदित्यदेव व रीना सोरेन को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

सरायकेला प्रखंड के लिए बीडीओ मृत्युंजय कुमार को निर्वाची पदाधिकारी एवं दिलीप कुमार, विमोला तिर्की व निरंजन कुमार को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. गम्हरिया प्रखंड के लिए बीडीओ मारुति मिंज को निर्वाची पदाधिकारी एवं सपना चौधरी, मनोज कुमार झा, दयानंद प्रसाद, दयानंद सिंह, उर्मिला कुमारी, रुपा दयाल कुमारी व मायारानी महतो को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. राजनगर प्रखंड के लिए बीडीओ डांगुर कोड़ा को निर्वाची पदाधिकारी एवं सुनील केसरी व विजय महतो को उपनिर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

 

Advertisements

You missed