Spread the love

बालू के अवैध खनन का कारोबार का खेला कबतक जारी रहेगा,

सरायकेला-खरसवां के राजस्व की लुट का पहरेदार कौन ?………

सरायकेला – कल बालू के अवैध कारोबार से संबंधित वनांचल 24 टीबी लाईव पर समाचार प्रकाशित किया गया था. जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गम्हरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा करवाई करवाते हुए अवैध भंडारण को जप्त किया गया है और जिला प्रशासन कई भंडारण पर ही निगाहें हैं।

आदित्यपुर थाना अंतर्गत पान दुकान चौक स्थित बंद पड़े विवादित आईबीपी पैट्रोल पंप परिसर में अवैध रूप से डंप कर रखे गए करीब लगभग 15 से 20 सौ सीएफटी बालू जप्त किया गया. यह कार्रवाई सीओ मनोज कुमार के द्वारा की गई. इस दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे भी दल बल के साथ है मौजूद रहे. जब की यह कारोबार स्थानिय थान और आदित्यपुर-सरायकेला मुख्यमार्ग पर बालु डंप कर चलाया जा रहा था आदित्यपुर थाना को पता नही । खरै वैसे बालू के स्वामित्व को लेकर किसी ने अभी तक दावेदारी नहीं की है. स्थल देखने से प्रतीत होता है कि उक्त स्थल पर इंटा, गिट्टी, बालू का कारोबार होता आ रहा है. विदित रहे कि उक्त पंप को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में लंबित है.

बालू के खेला का जिम्मेदारों ने खामोशी साधे आखिर क्यों –

जिले में बालू के अवैध खनन का कारोबार का खेला तेजी के साथ शुरू हो गया है। जिसमें महकमे की मिलीभगत से बालू निकाली जा रही है। रात-दिन सैकड़ों ट्रैक्टर सड़कों पर बेधड़क बालू ढो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों ने खामोशी साध रखी है।

बारिश के समाप्त होते ही सरायकेला-खरसवां जिले में अवैध बालू का उत्खनन जोरों से आदित्यपुर के दर्जानों घाट से सॉपड़ा, चाण्डिल प्रखण्ड के शहेरवेड़ा, गौरी घाट जो स्वर्णरेखा नदी और खरखाई नदी से ट्रैक्टरों से अवैध रूप से बालू का ढुलान चोरी से रात के अंधरे से शुरू होकर दिन के उजाले तक ट्रैक्टरों के जरिए बालू निकालकर ट्रकों में लोड कराई जा रही है। बताते है कि स्थानीय पुलिस की साठगांठ से तेजी से बालू का ढुलान शुरू हुआ है। किसी तरह की जांच अभियान की जानकारी भी ट्रैक्टरों संचालकों तक पहुंचाई जा रही है।
Advertisements

You missed