Spread the love

उत्कलमणि आदर्श पाठागार में आयोजित किया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप।

सरायकेला। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उत्कलमणि आदर्श पाठागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव देवाशीष ज्योतिषी, वरिष्ठ अधिवक्ता काशीनाथ साहू, पाठागर के महासचिव जलेश कवि, खेल सचिव भोला महंती, कार्तिक परीक्षा, पवन कवि, सीपू महानती, तारक महापात्र, सत्यम महतो, संत साहू, दीपक कर एवं पिनाक सारंगी की उपस्थिति में वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रितेश कुमार, सीएचओ विनीता तिग्गा, सीएचओ भारती कुमारी, एएनएम मुक्ता डुंगडुंग, एएनएम बिरजीनिया बोदरा, एएनएम रेशमा केरकट्टा, एमपीडब्ल्यू मनमोहन महतो एवं एमपीडब्ल्यू मदन मिंज द्वारा शिविर में आए कुल 130 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। महासचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय एकता दिवस को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के आग्रह पर पाठागार में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 वर्ल्ड कप मैच के सामूहिक लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए पाठागार द्वारा प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई है।
Advertisements

You missed