Spread the love

पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत चांदपुर पंचायत के जंगल के किनारे अवस्थित सुदूरवर्ती गांव बिइंगबूरु  सौ से अधिक घर है गांव में 7 टोला  है और गांव के 7 टोला में से  पुरुष महिला एवं बच्चों को लेकर करीब हजारों संख्या में लोक निवास करते हैं लेकिन गांव का सड़क की जो स्थिति है  बहुत ही खराब एवं जर्जर अवस्था में है  आजादी के पहले से बना हुआ है यह सड़क कुदादा से  पोटका जाने वाला मुख्य सड़क से जोड़ता है यहां का ग्राम वासियों के लिए  आने जाने का यही एक मुख्य सड़क है ग्रामीणों द्वारा इस जर्जर अवस्था में स्थित सड़क को देखते हुए इस सड़क को बनाने को लेकर आज  एक प्रदर्शन किया गया

ग्रामीणों का कहना है हमारा देश का आजादी का पहले का यह सड़क है इससे पहले  मंत्रियों को आवेदन किए थे लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुआ  मिला तो सिर्फ आश्वासन लेकिन  अब तक एक बार भी नहीं बना यह सड़क जैसा का तैसा जर्जर स्थिति में अवस्थित है  इसमें दो पहिया चार पहिया तो दूर का बात है यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है   बरसात का समय ग्रामीणों को इस सड़क से आना-जाना करना बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है अचानक अगर किसी का तबीयत खराब हो जाए तो उसको खटिया से उठाकर  ले जाना पड़ता है और शादी  ब्याह में  सड़क खराब होने के कारण गांव तक  गाड़ी के ड्राइवर गाड़ी लेकर  नहीं आता है सभी को पैदल चलकर 3 किलोमीटर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है यह सड़क कूदादा से पोटका जाने वाला मुख्य सड़क के साथ जोड़ता है गांव के लोग जान हथेली मैं लेकर अभी भी  मजबूर होकर इस जर्जर सड़क से  आना-जाना करता है  ग्राम वासियों अभी भी सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है  की एक दिन   राजा बाशा से बिंगबूरु होकर मरचा गोड़ा तक जाने वाला जर्जर सड़क जल्द से जल्द बन जाएगी  ताकि आने जाने के लिए ग्राम वासियों को असुविधा ना हो इसमें गांव के राजेश टू डू गुमान टू डू रविन हसदा पोराण माडी किशोर हसदा मधु मंडी सालखान हेंब्रम महिला बहामोनी टू डू सलमा टू डू माया मुर्मू ग्रामीण उपस्थित रहे ।

You missed

जमशेदपुर : जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन…

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…