Spread the love

पोटका – झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा पर माननीय परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश से आदिवासियों का धार्मिक स्थल ढिशूम जाहेर करंनडीह  जाहेर स्थान एवं पोटका के जुड़ी स्थित दरबार टाड़ी जाहेर स्थान ।

Advertisements
Advertisements

दोनों जाहेर स्थान का सौंदर्य करण करने के लिए में पोटका विधायक  एवं झारखंड सरकार के पदाधिकारियों गण पहुंच कर
स्थल का निरीक्षण किया।  विधायक ने  कहा कि  दरबार टाड़ी जाहेर स्थान  झारखंड सरकार  धार्मिक स्थल के सौर्दजिकरण के लिये करीब 5 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधा के साथ  निर्माण किया जायेगा ।  आदिवासी समुदाय के सांस्कृतिक परंपरा कल्चर साथ ही आने वाला भविष्य की उद्देश्य के बारे में जानकारी देना इन सारे उद्देश्य को लेकर एक योजना बनाया गया है जहेर गढ़ का सौंदर्यीकरण करना है ।  इस मौके पर धीरेंन् सरदार भीम सरदार रंजीत सरदार विजन सरदार जयहरि सिंह पुतुल सरदार हरिपद सरदार गौरंगो सरदार संतोष सरदार मोंटू गोप उपस्थित रहे ।

Advertisements

You missed