Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला राजीव रंजन सिंह की उपस्थिति में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड , रांची के निदेशक एवं उनके सहयोगियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में नगर के महिला स्वयं सहायता समूह को कुटीर उद्योग से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्व से चल रहे प्रयास को तेज गति दिया गया। बताते चलें कि अध्यक्षा के आग्रह पर इससे पूर्व एक बैठक हुआ था, जिसपर बोर्ड द्वारा तत्काल पांच महिला समूहों को अगरबत्ती बनाने की प्रशिक्षण के साथ अनुदान पर मशीन देने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा दी गई थी। इसी के तहत लाभान्वित होने वाले महिला समूहों को नगर पंचायत मेर्रिज हॉल में 20 दिवसीय प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। जिसका शुभारंभ 26 जुलाई से किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही महिला समूह को अगरबत्ती बनाने का मशीन उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisements

You missed