Spread the love

आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आम जनों को मिलेगा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: उपायुक्त…

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर योजनाओं को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि राज्य स्थापना दिवस और सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रमों का आयोजन आगामी 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिले में उत्सवी माहौल रहेगा।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं टाउन हॉल सरायकेला में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर में आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। और विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों और पूर्व में लंबित मामलों का ऑनलाइन निष्पादन भी ऑन द स्पॉट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले के निष्पादन की समीक्षा झारखंड सरकार द्वारा ऐप के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए पोर्टल भी तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि शिविर में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नया राशन कार्ड स्वीकृत करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने, राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध स्वीकृत राशन कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं अयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने और राशन कार्ड में त्रुटि के सुधार के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर उस पर कार्रवाई करने का कार्य किया जाएगा।

साथ ही नए लाभान्वितों को पेंशन का लाभ स्वीकृत करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा। और उसके जांच उपरांत स्वीकृति की कार्रवाई तथा स्वीकृति पत्र लाभान्वित को उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। पेंशन प्राप्त करने में किसी लाभान्वित को हो रही समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। मनरेगा के तहत अलग रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नई योजनाओं की स्वीकृति की कार्रवाई की जाएगी। झारखंड लौटने वाली प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड, नई योजनाओं की स्वीकृति के लिए कार्रवाई की जाएगी। हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलों-झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। धोती साड़ी एवं कंबल का वितरण किया जाएगा। 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि के विरुद्ध जनोपयोगी योजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी। कृषि ऋण माफी के लिए आवेदन प्राप्त करते हुए उस पर कार्रवाई किया जाएगा।

शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए बैंक द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच और कोविड-19 वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिवा का गारंटी अधिनियम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न सेवाओं जे सी जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और सामाजिक सुरक्षा योजना यथा पेंशन आदि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन, लंबित दाखिल खारिज वादों का निष्पादन किया जाएगा। भू-मापी के लंबित मामलों का निष्पादन, लगान रसीद निर्गत करना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और रोजगार सृजन योजना के आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें। अपने आसपास के लोगों को भी कार्यक्रम की जानकारी देकर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करने में सहयोग करें।

Advertisements

You missed