मनोज स्पोर्ट ड्रीम क्लब का प्रतिनिधित्व करते हुयेे 200 मीटर दौड़ में रजत पद जीतकर
राज्यस्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता -2021 में अपना नाम दर्ज किया
चाण्डिल (कल्याण पात्रा) सरायकेला खरसावां जिला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित 18वीं जिला स्तर एथलेटिक प्रतियोगिता -2021 का आयोजन किया गया । दो दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता -2021 के दिनाक 20 से 21 नवम्बर बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में हुई जिसमे मनोज स्पोर्ट ड्रीम क्लब चाण्डिल प्रतिनिधित्व करते हुये के विश्वेश्वर भगत ने एज ग्रुप अंडर-20 के 200 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त कर अपना नाम राज्य स्तर पर दर्ज करा लिया। मनोज स्पोर्ट ड्रीम क्लब के सचिव आकाश कुमार दास ने विश्वेश्वर भगत को सम्मानित करते हुये कहा कि चाण्डिल जैसे क्षेत्र के युवाओं को खेल के विभिन्न आयामों को कैरियर बनाने के लिए जागरूक होना चाहियें । खेल युवाओं को अनुशांसित करता है ।
इस अवसर पर शिवराम कुंभकार, प्रेम सिंह,राजा आदि उपास्थि थे।
Related posts:
चाकुलिया: शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, विद्यार्थियों ने एक ...
सरायकेला: जगन्नाथपुर में भक्तिभाव से उल्लासपूर्वक हो रही सात दिवसीय मां मनसा पूजा का आयोजन,भाषा संस्...
रामगढ़ : विश्व ब्राह्मण संघ झारखंड प्रदेश रामगढ विप्र फाउंडेशन सौजन्य से संयुक्त रुप से ब्लड डोनेशन ...
