Spread the love

सरायकेला: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर की ओर से सरायकेला प्रखंड अन्तगर्त हतिया के सामुदायिक भवन में “दो दिवसीय ग्रामीण जागरूकता श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने किया।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक होकर आगे आने को कहा। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया का सपना को साकार करने के लिए सारा लेन- देन की प्रक्रिया में स्मार्ट फोन तथा ऑन लाइन प्रक्रिया के प्रयोग पर बल दिया जो समय की आवश्यकता है। आने वाला समय इसके बिना मानव जीवन अधूरा हो जाएगा।इसको सफल बनाने के लिए शिक्षा तथा प्रशिक्षण की सख्त आवश्यकता है।

बोर्ड इस दिशा में पूरे देश में प्रयासरत है। समाज का ग्रामीण श्रम बल अशिक्षा के भंवर जाल में रहकर इस वैज्ञानिक परिवर्तन का लाभ नहीं उठा सकता है। आगे उन्होंने कोरोना महामारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए लोग लापरवाही नहीं बरतें अन्यथा जान जोखिम में पड़ सकता है।टीकाकरण के प्रति समाज में फैले नकारात्मक विचारों से दूर रहने को कहा एवं दोनों डोज लेकर प्रमाण पत्र लेने का जरूरी सुझाव दिया

Advertisements

You missed