टाटीसिलवे स्थित उषा मार्टिन एवं मिनी टूल रूम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टैली कोर्स के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उषा मार्टिन फाॅउंडेशन से 150 से अधिक ग्रामीणों को ट्रेनिंग दिया गया…
संतुलित अर्थव्यवस्था के लिए लघु उद्यम आवश्यक आगे बढ़ने के लिए सोचने का नजरिया बदले : दीपक कुमार
रांची/ नामकुम(अर्जुन कुमार ) ।
गुरुवार को टाटीसिलवे स्थित उषा मार्टिन एवं मिनी टूल रूम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टैली कोर्स के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइ0आइ0एम0 के निदेशक दीपक कुमार श्रीवास्तव रहें अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सोचने का नजरिया बदले। छोटे-छोटे विचार में बहुत ताकत होती है। इन छोटे विचार को उद्यम में बदलकर संतुलित अर्थव्यवस्था का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा ज्ञान के साथ कौशल विकास जरूरी है। इसे तेजी से प्रयोग में लाकर सफल उद्यम की स्थापना संभव होगा। हमें यह सिखने की जरूरत है कि कैसे कौशल प्रबंधन के साथ बेहतर तरीके से संस्था की उत्पादकता को बढ़ाया जाए। विचार के युग में हमें प्रयोगधर्मी होना होगा।
असफलता से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि उससे सीखने एवं सफलता के लिए उसके सीख को उपयोग करने की जरूरत है। उषा मार्टिन के एच0आर0 हेड एन0एन0 झा ने कहा कि ग्रामीण युवाओं के लिए टैली का कोर्स आत्मनिर्भरता की दिशा में शुरूआत है। इसके साथ बेहतर संवाद की शैली एवं नयी-नयी जानकारी के माध्यम से स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने में कंपनी सहयोग करेगी। इस अवसर पर आइ0आइ0एम0 के सहायक प्रोफेसर रोहित कुमार ने कहा कि उद्यशीलता के लिए हार्ड एवं साॅफ्ट स्किल को शामिल करने की जरूरत है।
उषा मार्टिन के सहयोग से हार्ड स्किल का प्रशिक्षण आगे बढ़ने में एक आधार का काम करेगा। इसके साथ नाॅलेज एवं बिहेवियर को भी बेहतर करने की जरूरत है ताकि रोजगार के नये-नये अवसर का लाभ लिया जा सके। फाॅउंडेशन के हेड डाॅ मयंक मुरारी ने कहा कि समग्र विकास की अवधारणा को विभिन्न आयामों के माध्यम से गांवों में धरातल पर उतारा जा रहा है। अभी तक 150 से अधिक ग्रामीणों को सिलाई, कढ़ाई, कप-प्लेट निर्माण, प्लंबर, मोटरसाईकिल सर्विसिंग एवं अन्य स्वरोजगार के माध्यम से जोड़ा जा चुका है।
अभी कंपनी के माध्यम से ब्यूटिशियन का कोर्स चलाया जा रहा है। प्राचार्य एम0के0 गुप्ता ने कहा कि उषा मार्टिन के सौजन्य से ऐसे प्रशिक्षण के कार्यक्रम से गांवों के युवाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। इस कोर्स को करने के बाद न केवल युवा हुनरमंद बनेंगे, बल्कि आय संवर्द्धन कर आत्मनिर्भर भी होंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन मंगल टोप्पो व धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष मिश्रा ने किया । मौके पर देवाशीष घोष, वरुण कुमार, राहुल उरांव, रौशन लिंडा एवं अन्य उपस्थित रहे ।