डेढ़ लाख रुपये की छिनतई , जाँच में जुटी पुलिस…
राँची । अर्जुन कुमार । राजधानी रांची के नामकुम सदाबहार चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकासी कर निकले एक युवक से बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार कर डेढ़ लाख रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. प्राप्त जानकारी बीके मुताबिक प्लां प्लांडु निवासी जॉन लकड़ा गृह निर्माण का कार्य चल रहा है इसके वास्ते एक लाख पचास हजार रुपये बैंक ऑफ इंडिया से निकालकर रास्ते मे चल रहा था अचानक दो बाइक सवार पैसे को छिनतई कर अपराधी फरार हो गए. यह घटना लगभग 12 बजे की है । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
