बाबूराम सोरेन को मिल रही धमकियों पर समाजसेवियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, किया सुरक्षा की मांग
रिपोर्टर : कल्याण पात्रो
चांडिल : सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन के समर्थन में समाजसेवी बनमाली हांसदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बाबूराम सोरेन समाज हित में लगातार कार्य कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एदेलबेडा के जाहेरथान को बचाने, पत्थर खनन रोकने और अवैध शराब बिक्री और अवैध बालू स्टॉक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए खनन निरीक्षक को कार्रवाई के लिए निर्देशित दिया जिसके बाद अवैध खनन स्थलों पर छापेमारी की गई। बनमाली हांसदा ने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन माफियाओं में गुस्सा है और वे बाबूराम सोरेन तथा उनकी टीम के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व चौक-चौराहों पर अफवाह फैला रहे हैं कि बाबूराम सोरेन और उनकी टीम को बड़े वाहनों से कुचलवा दिया जाएगा या भरे बाजार में उनकी पिटाई की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की जाएगी और सुरक्षा की मांग की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बनमाली हांसदा, बाबूराम सोरेन, सुनील मार्डी, एदेलबेडा के माझी बाबा, लालमोहन हांसदा, बबलू सोरेन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
