Spread the love

श्रीधर डांडीन बने एसबीयू के रजिस्ट्रार

राँची/नामकुम । श्रीधर बी डांडीन को सरला बिरला विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। उन्होंने मंगलवार को विवि के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक स्थित कुलसचिव कार्यालय में अपना पदभार संभाला। इस दौरान विवि के अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे। श्रीधर डांडीन ने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर्नाटक विश्वविद्यालय से की है। बाद में बिट्स पिलानी से सॉफ्टवेयर सिस्टम में उन्होंने मास्टर्स किया। अध्यापन और प्रशासनिक क्षेत्र में ढाई दशकों से भी अधिक का उनका लंबा अनुभव रहा है। वर्ष 2020 में उन्होंने एसबीयू में इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंस के डीन के तौर पर पदभार संभाला। पिछले साल कुछ समय तक वे विवि में बतौर कुलपति (प्रभार) भी रहे। वर्तमान में अध्यापन के अलावा फ्रांस के इंरिआ लैब्स के सहयोग से वे रिसर्च कार्य में भी संलग्न हैं। श्री श्रीधर बी डांडीन की नियुक्ति पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति  बिजय कुमार दलान महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक,  राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा एवं  कुलपति प्रो. सी जगन्नाथन ने उन्हें शुभकामनाएं दी और बधाई संदेश प्रेषित किया है।

You missed