तीन दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन के पहली रात्रि “अगणा
मझीरे सागुणा बोसा” ओड़िया नाटक का हुआ मंचन…
सरायकेला: सरायकेला के इंद्रटांडी मोहल्ले में उत्कल युवा एकता मंच के तत्वाधान तीन दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन का शुभारंभ किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने फीता काटकर किया। इसके तहत रविवार की पहली रात्रि पर ओड़िया नाटक “अगणा मझीरे सागुणा बोसा” का मंचन किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए उत्कल युवा एकता मंच के रुपेश साहू ने बताया कि मौके पर कलाकार जुरांग चरण पति, बंकिम मोदक, प्रदीप आचार्य, मनबोध मिश्रा, मनोहर आचार्य, दिलीप पाणिग्राही, आशीष सिंह एवं पद्मश्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे को सम्मानित किया गया। जानकारी हो कलानगरी सरायकेला में विगत कई दशकों से ओड़िया नाटक का मंचन कार्यक्रम नहीं हुआ था।
लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का अभ्यास करने का अवसर मिला और कलाकारों ने पुनः अपनी कला को संरक्षित करने के लिए पिछले वर्ष 2021 से नाटक का मंचन शुरु किया है। मौके पर अध्यक्ष राजेश साहू,रुपेश साहू,संदीप नंदा,नीलकंठ षाडंगी,धीरु षाडंगी,आशीष मोदक,बबलु सातुवा,संजय कर्मकार,सोनु सतपती, सुमित महापात्र व सुनील दुबे समेत अन्य कलाकार एवं कलाप्रेमी उपस्थित रहे।