जामदोहा में 28 अप्रैल को अपराह्न 2 बजे अनुमडल स्तरी ट्रेक्टर ऑर्नर की बैठक….
चांडिल: चांडिल अनुमण्डल स्तर पर ग्राम सभा के द्वारा बैघ तरिके से बालू परिवाहन का संचालन हेतु ट्रेक्टर ऑनर संगठन का गठन जिला लोक जनप्रतिनिधि निगरानी परिषद् कै बैनर तले किया जा रहा है । जिसे लेकर निगरानी समिति के कोषाध्यक्ष यह जिला परिषद् ईचागढ़ ज्योति लाल मांझी के निगरानी में 28 अप्रैल को ज्योति मेंला मैदान जामदोहा में अनुमण्डल के तमाम
ट्रेक्टर ऑर्नर को संगठन निर्माण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है । जिससे लेकर सभी ट्रेक्टर मालिको को आमंत्रित किया है । वही ज्योति मांझी ने बताया कि संगठात्म रूप से कार्य किया जायेंगा । जिसके तहत् वैध चलान भी ग्रामसभा द्वारा निर्गत की जायेगी । जिसको लेकर 28 अप्रैल को ज्योति मेला मैदान में अपराह्न 2 बजे आयोजि किया गया है । मंथन के पश्चात कमिटि का गठन किया जाएगा ।
