Advertisements
Spread the love

दर्दनाक सड़क हादसा, टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा ,बाइक सवार की मौके पर मौत

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला । जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के डीवीसी मोड़ पास दोपहर 12:30 के आसपास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस टैंकर आदित्यपुर से गम्हरिया की तरफ जा रहा था। डीवीसी मोड पर ट्रैफिक सिग्नल पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार को एलपीजी गैस टैंकर ने रौंद दिया। बाइक सवार ट्रक के चक्का के नीचे आ जाने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृत बाइक सवार की पहचान आदित्यपुर भाटिया बस्ती रहने वाले गोपाल मंडल के रूप में की गई है। घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर टैंकर चालक भागने में सफल रहा। इधर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वहीं शव कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।

You missed

जमशेदपुर : भारतीय सैन्यों के सौर्य पराक्रम और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति ने सिन्दूर यात्रा निकाली…