Spread the love

श्री श्री विश्व कल्याण श्रीमद् भगवद् गीता यक्ष मंदिर में 66वां वार्षिक पंच कुंडीय संपुट का गीता यज्ञ 21 से…

सरायकेला – संजय मिश्रा । बाना-टांगरानी स्थित प्राचीन गुरुकुल आश्रम के श्री श्री विश्व कल्याण श्रीमद् भगवद् गीता यज्ञ मंदिर में आगामी 21 मार्च से 66वां वार्षिक पंच कुंडीय संपुट के गीता यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। विश्व कल्याण तथा गुरु महिमा विकास के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले पांच दिवसीय यज्ञ के संबंध में जानकारी देते हुए आश्रम सेवक स्वामी कर्मानंद सरस्वती उर्फ चंदन बाबा, उपदेष्टा स्वामी मौनानंद सरस्वती एवं परमानंद सरस्वती मोटा बाबा ने बताया कि 21 मार्च की प्रातः कलश यात्रा से आध्यात्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए

Advertisements

अंकुर रोपण एवं संध्या में अधिवास का आयोजन किया जाएगा। 22 से 24 मार्च तक यज्ञ एवं संकीर्तन महामंत्र का आयोजन किया जाएगा। 25 मार्च को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ आयोजन का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यज्ञ कार्य के तहत प्रातः 4:30 बजे से मंगल आरती, प्रातः 6:00 बजे से सूर्य पूजा, प्रातः 9:00 बजे से गौ पूजा, पूर्वाहन 11:00 बजे से शिव मंदिर में रुद्राभिषेक, दोपहर 12:00 से आहुति प्रदान प्रारंभ एवं यज्ञ मंडप में श्री दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ, सांय 6:00 से संध्या आरती एवं रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements

You missed