Spread the love

सहकारी बैंक कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल  मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड रांची से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा,अनिश्चितकालीन महाधरना का सातवां दिन भी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे…

रांची (अर्जुन कुमार)

संघ अनिश्चितकालीन महाधरना का सातवां दिन भी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे , सहकारी बैंक कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल  मुख्य महाप्रबंधक,नाबार्ड से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें नियम नीति के खिलाफ मनमाने ढंग से किए गए स्थानांतरण के संबंध में CGM महोदय को अवगत कराते हुए बगैर स्थानांतरण नीति के कर्मी का किया गया स्थानांतरण जिस पर जांच कराकर रद्द कराने की मांग की। सीजीएम महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को इस पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। सहकारी बैंक प्रबंधन का तानाशाही रवैया जारी। सातवें दिन भी प्रबंधन नदारद।

वहीं दूसरी ओर बैंक प्रबंधन द्वारा अवैध तरीके से स्थान्तरण के खिलाफ झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के द्वारा बैंक के मुख्यालय स्थित परिसर में अनिश्चितकालीन महाधरना का सातवां दिन है। महाधरना से बैंक का कार्य बुरी तरह प्रभावित, हो रहा करोड़ो का नुकसान, — बैंक के अड़ियल रवैये के कारण पूरे बैंक का कार्य प्रभावित हो रहा है, विभिन्न तरह की सेवाएं ठप है, लाभुकों को DBT के माध्यम से पैसा नही पहुंच रहा।। आज भी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नदारद है, बैंक के कानूनी कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

1.स्थानांतरण नीति ( ट्रांसफर पॉलिसी) के बिना किसी प्रकार का स्थानांतरण नहीं किया जाए ,जिससे कर्मचारियों के मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े ।अतः बैंक स्थानांतरण नीति स्वीकृत करते हुए ही स्थान्तरण किया जाए।
2.बैंक में कर्मचारियों के शहरी और ग्रामीण पदस्थापना में उनके वेतन भत्ता में आसमानता है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों के स्थापना होने पर वे प्रेरणाहीन हो जाते हैं एवं कार्य कुशलता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित कर्मियों को पे प्रोटेक्शन के तहत वेतन भत्ता को समान किया जाए और उसके पश्चात ही स्थान्तरण किया जाए।
3. बैंक में कर्मचारियों की नियुक्ति के पश्चात लंबे समय से एक भी प्रोन्नति नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है अतः संघ मांग करती है कि कर्मचारियों के प्रोन्नति के पश्चात ही नियमित( रोटेशनल) स्थान्तरण किया जाए।। अतः संघ मांग करती है कि अवैध स्थान्तरण को अविलम्ब रद्द करते हुए उपरोक्त मांगों पर संघ को आस्वस्त करें, नही तो संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।।।

आज के महाधरना में राकेश कुमार, दीपक शर्मा,राजीव रंजन,सुबल चन्द्र मंडल,अटल कुमार,संतोष कुमार,तिलक देव,अमृता महतो,अविनाश कुमार, मुकेश साव, निखिल बंका, हीरा लाल राउत, आशीष कुमार, राजीव कुमार,रजत सिंह,कमलेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।।

Advertisements

You missed