Spread the love

झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलकर समान काम समान वेतन या समतुल्य मानदेय की मांग की…

सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के सरायकेला-खरसावां जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष विजय लेंका के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से उनके राजधानी रांची स्थित आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के जिला संयोजक साकेत शेखर, भागमत मार्डी, गनसा मुर्मू एवं पुस्तम हजाम के साथ मुख्यमंत्री से मिलते हुए उन्होंने समान काम समान वेतन या समतुल्य मानदेय की मांग रखते हुए बताया कि पूर्व में बिहार मॉडल पर वेतनमान के लिए हाई लेवल कमेटी की बैठक हुई।

Advertisements

जिसमें अधिकारियों के द्वारा अनावश्यक और आधारहीन पेंच लगाकर पारा शिक्षकों को वेतनमान से वंचित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आपकी लोकप्रिय सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक विद्यालय में बिना टीईटी और अन्य अहर्ता परीक्षा का शिक्षकों की नियुक्ति कर 9300 से 34800 का वेतनमान दिया गया। वहीं दूसरी तरफ झारखंड के मूलवासी आदिवासी पारा शिक्षक सहायक अध्यापक जो विगत 20 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं उन्हें वेतनमान देने का प्रावधान किया जाए।

इस मौके पर उन्होंने पांच सूत्री मांग पत्र के माध्यम से चुनाव पूर्व एवं संविदा संवाद कार्यक्रम में घोषित वेतनमान के वायदे को पूरा करने, बिहार के तर्ज पर झारखंड के सहायक अध्यापकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने, सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के प्रावधानों को लचीला कर अनुकंपा का लाभ और कल्याण कोष में जमा 10 करोड़ से 5 लाख का सहयोग दिए जाने, मार्च 2022 से इपीएफ की सुविधा तत्काल लागू करने और प्रशिक्षित पर शिक्षकों को प्रशिक्षित पूर्ण करने का अवसर देने की मांग की गई है।

Advertisements

You missed