Spread the love

चाण्डिल में चल रहा है भूमाफिया का गंदा खेल, जमीन सीमांकन के नाम पर ग्रामीणों को बना रहें है अपना मोहरा, जमीन क्रेता को दशकों तक नहीं मिल रहा है जमीन पर कब्जा, रांची के तर्ज पर भूमाफिया की भी आय से अधिक संपत्ति की जांच हो…

चाण्डिल (कल्याण पात्रा ) – सरायकेला जिले के चाण्डिल प्रखंड में भू माफिया का एक नय खेल की शुरूवात हुई है । ग्रामीणों को मोहरा बना कर जमीन खरीददारों से पदाधिकारी और ग्रामीणों का भय दिखाकर मोटी रकम ठंगने का काम किया जा रहा है । ऐसा ही एक ताजा मामला पुड़ीसिली फुटवॉल मैदान का है । फुटवॉल मैदान का नापी और सीमांकन कोे लेकर लगातार विरोध ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है ।

इसी वर्ष भू माफिया, ग्रामीणों और जमीन खरीददार के बीच अनुमण्डल कार्यलय में 4 मार्च 2023 को समझौता किया गया कि फुटवॉल मैदान के बदले मैदान दिया जाय । जमीन खरीददार ने उनकी सभी बातों को अनुमण्डल पदाधिकारी के समक्ष पुरा करने के दिशा में कार्य किया गया । परन्तु भूमाफिया के कमीशन नहीं मिलने के कारण सरकारी पदाधिकारी और ग्रामीणों को सामने रखकर आज तक योगेश कपूर, दिनेश पाण्डेय, सन्नील कपिला को जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका ।

जमीन नापी करने पहुंचे चाण्डिल अमीन

जमीन नापी करते सुरक्षा व्यवस्था में कपाली थाना प्रभारी

भूमाफिया का गंदा खेल :

चण्डिल प्रखंड में आदिवासीयों के भूमि का पीछले दो दशकों से कपाली, आसनबनी, रामगढ़,कान्दरबेड़ा,पुड़ीसिली, डोबों, गौरी के सरकारी या अदिवासी एवं रैयत की भू कि खरीद बिक्री भूमाफिया के स्वीकृती के बिना नहीं बेच सकते है । ऐसे कई मामला आसनबनी, कपाली, रामगढ़, कान्दरबेड़ा, पुड़िसिली, डोबों में जमीन को पहले उंचे दाम पर बेचा जाता है फिर सीमांकन के लिए भूमि पर पहुंचते ही जमीन दलालों द्वारा ग्रामीण को जमीन का विरोध कर मामला चाण्डिल अनुमंडल कोर्ट में दर्ज करवा दिया जाता है ।

जमीन क्रेता को पता ही लगने नहीं दिया जाता है किया यह खेल क्या है और 10 बर्ष के बाद थक कर जमीन क्रेता भूमाफिया को सेटेलमेंट के लिए अनुरोध करता है । जिसे अपने समर्थक के लोग समझते है वह अपने माफिया गिरोह के लिए काम करते है । फिर मोटी रकम लेकर जमीन क्रेता भूमाफिया को सेटेलमेंट के नाम पर लेता है । और विरोध करने वाले टीम को और ग्रामीणों को छोटी पार्टी देकर जमीन क्रेता को उम्मीद जगाया जाता है । उधारण तौर पर आसनबनी के समीप खजान सिंह का मामला हो या कान्दरबेड़ा चौक का हो या पुड़िसिली फुटवॉल मैदान का मामला हो ऐसे कई जमीन क्रेताओं के साथ भूमाफिया को सेटेलमेंट के नाम पर गन्दा खेल खेला है जिसका आजतक जमीन पर अधिकार नहीं मिल सका है ।

रांची के तर्ज पर चाण्डिल अनुमण्डल के 30 भूमाफिया का भी बैंक खाता और सम्पती की जांच हो…..

जमीन मामले को लेकर हत्या मारपीट और भूमि को लेकर न्यायलय में लंबित मामला, परिवार के बीच हिंसक झाड़प जैसे कई अपराध को जन्म दे रहे है जमीन माफिया जिसे लेकर रांची जिले के 17 थाना के 50 भूमाफिया का लिस्ट तैयार कर आय से अधिक संपत्ति मामले की पुछताछ कर रही है । और छापामारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

वैसे ही चाण्डिल प्रखंड के 30 भूमाफिया को चिन्हित कर बैंक खाता और सम्पती की जांच किया जाय । ताकी क्षेत्र में मुर्गा दारू के साथ हिंसक घटना और अपाराघिक घटना पर लगाम लगाया जा सके । इस पर सरायकेला प्रसाशन को सख्ती से कार्रवाही करने की आवश्यकता है । ताकी कपाली और चाण्डिल थाना क्षेत्र में अपराध कम हो सके ।

जिले के 17 थाना क्षेत्र के 50 भू- माफियाओं से पूछताछ की गई…

रांची  : जिले के 17 थाना क्षेत्र के 50 भू- माफियाओं से पूछताछ की गई…

Advertisements

You missed