बहारागोड़ा प्रखंड का शासन गांव में आम सभा, आबुआ आवास के आवेदित लाभुकों का आवेदन का जांच किया गया, जिस व्यक्ति के पास रहेने को घर नहीं सरकार उन्हें घर दे रही हैं ….
बहारागोड़ा (देवाषीश नायक) झारखंड सरकार की महात्वाकांक्षी योजना आबुआ आवास को सरकार तेजी से घरातल पर उतारने को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया है । वर्तामान में तीसरे चरण के आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में आबुआ आवास को लेकर लभुको द्वारा आवेदन किया गया था ।
जिससे लेकर बहरागोड़ा प्रखंड के द्वारा शासन गांव में आमसभा का आयोजन किया गया वैठक में लाभुको के द्वारा पंचायत में फ्रॉम जमा करने के बाद अबुआ आबास वेरिफिकेशन विभाग के द्वारा किया जा रहा है । साकारा पंचायत के मुखिया रानी मुंडा ने बताया कि जिसका घर नहीं है उसी लोग का घर मिलेगा …
मौके पर उपस्थित पंचायत का ग्राम सेवक रोजगार सेवक मुखिया वार्ड सदस्य गांव का ग्रामीण आदि उपस्थित रहे
Related posts:
केभीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल के विद्यालय प्रबंधन समिति का हुआ गठन, अभिभावक जॉनसन कुजूर बने प्रबंध...
दुमका : पुलिस केन्द्र दुमका में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर आईपीएस वीर शहीद अमरजीत बलिहार को दी गई श्र...
चाकुलिया: विलय हुए विद्यालयों में पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था का नगर प्रबंधक मोनीस सलाम ने किय...
