भुरकुंडा थाना के नये भवन का पूजा के साथ हुआ गृह प्रवेश, 28 को एसपी करेंगे विधिवत उद्घाटन…
रामगढ़ ब्यूरो ( इन्द्रजीत कुमार)
जिले का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भुरकुंडा ओपी के नये दो मंजिला भवन का 28 अप्रैल को रामगढ़ एसपी विधिवत उद्घाटन करेंगे। वहीं थाना के नये भवन में पूजा के साथ गृह प्रेवश हुआ। इसी दौरान पुरोहित द्वारा विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच थाना परिसर में पूजा-अर्चना कराई गई। इसके बाद हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ।
अब नये भवन से ही भुरकुंडा थाना संचालित होगा। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मालूम हो कि भुरकुंडा ओपी का नया दो मंजिला भवन करीब 2 करोड़ 60 लाख की लागत से बना गया। भुरकुंडा ओपी थाना परिसर में ही आधुनिक सुविधाओं से लैस आधुनिकता औंर भव्यता के मामले में यह रामगढ़ जिला का पहला भवन हैं। पूजा में पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चैधरी, एसडीओ रामगढ़ किशोर रजक, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, बासल थाना प्रभारी अमर कुमार शुक्ला, भदानीनगर ओपी प्रभारी राजदीप कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी शशि कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार, एसआई मयंक प्रसाद, एसआई अक्षय कुमार, एसआई कुंदन राव, एसआई रामसरीख तिवारी, एएसआई रामप्रवेश शर्मा, पुरन सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।