Spread the love

रांची लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग की प्रक्रिया जारी…

सरायकेेला: संजय मिश्रा । जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने को लेकर 8-लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। ज्ञातव्य है कि 8-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा सभा क्षेत्र में वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 प्लस है व दिव्यांग मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 12-D फॉर्म के माध्यम से घर में ही मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसी कड़ी में 15 मई से ही 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ है। जिसमें विगत 15 मई 2024 तक 85+ आयु के चिन्हित 76 मतदाताओं में 33 मतदाताओं ने मतदान किया।वहीं 68 चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं से 27 मतदाताओं के द्वारा होम वोटिंग किया गया है।

8-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन सम्बन्धित कार्य हेतू प्रतिनियुक्त 1905 में पहले दिन 244 मतदाताओं नें पोस्टल बैलेट से किया मतदान:-

एन.आर.प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में 8-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी दिनांक 25 मई 2024 को मतदान निर्धारित है। सम्बन्धित क्षेत्र में निर्वाचन कार्य हेतू प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। जिसके लिए प्रतिनियुक्त 1905 पदाधिकारी/कर्मियों में पहले दिन 244 लोगों के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया।

Advertisements

You missed