ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के प्रारंभिक प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का हुआ शुभारंभ…
सरायकेला संजय मिश्रा:
सरायकेला। पंचायती राज विभाग व सॉल्यूशन संस्था जमशेदपुर द्वारा सरायकेला प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कमलपुर, गोविंदपुर, मरूप, पांड्रा और इटाकुदर पंचायत के वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें उक्त पांचों पंचायत के सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 73वां संविधान संशोधन के प्रमुख बातों पर समझ, वर्तमान में ग्राम पंचायत सदस्यों की भूमिका, अनुसूचित क्षेत्रों व सामान्य क्षेत्र की ग्राम सभा, पंचायत के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व क्षमता, ग्राम पंचायत की संरचना, ग्राम पंचायती कार्यकाल एवं स्थाई समितियां पर चर्चा, वार्ड सदस्यों की ग्राम पंचायत में मुख्य भूमिका, सतत विकास लक्ष्य एवं 9 थीम ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाएं, विभिन्न विभागों द्वारा प्रत्यायोजित को कोष, कर्मी एवं कार्य की समझ विकसित करना आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती यश्मिता सिंह, राज्य प्रशिक्षक रंजीत आचार्य, प्रखंड समन्वयक भूपेन्द्र महतो, संस्था के प्रशिक्षक सरोज एक्का व ओम शरण प्रसाद के संयुक्त रूप से किया गया। बताया गया कि 17 से 19 जनवरी 2024 तक चलने वाले उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच पंचायत के लगभग 53 वार्ड सदस्य भाग ले रहे हैं।
संस्था के प्रशिक्षक ओम शरण प्रसाद एवं सरोज एक्का द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि ग्राम सभा को सशक्त बनाकर योजना का चयन क्रियान्वयन और विकास हेतु वार्ड सदस्य अपनी जिम्मेदारियां को समझ पाएं। प्रशिक्षण में समूह सामूहिक चर्चा, पीपीटी के माध्यम, ऑडियो वीडियो माध्यम और क्रियाकलाप द्वारा वार्ड सदस्यों को जानकारी दिया जा रहा है|