कालीयाम में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता अयोजित…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:चाकुलिया प्रखंड के कालीयाम पंचायत स्थित कालीयाम गांव में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप मे आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो शामिल हुए. इस दौरान आजसू नेता फनी भूषण महतो दोनो टीमों को खिलाड़ियों परिचय प्राप्त किया और बल्लेबाजी कर मैच का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजसू नेता फनी भूषण महतो ने कहा की खेलकूद प्रतियोगिता समाज को एक सूत्र में बांध कर रखता है. युवा पीढ़ी खेलकूद कर अपना एक लक्ष्य तैयार करता है. उन्होंने कहा की आज झारखंड के खिलाड़ी भारत का नाम रोशन किया है. वैसे ही युवा पीढ़ी खेलकूद में भाग लेकर क्षेत्र के साथ-साथ झारखंड का नाम रोशन करें. इस मौके पर वरिष्ठ आजसू नेता सह आंदोलनकारी निर्मल महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक मर्दिना, अंबिना महतो, रेखा महतो, लिपिका महतो आदि उपस्थित थे.
