गमारिया गांव में दो दिवसीय पाता नांच प्रतियोगिता आयोजित
रिपॉर्ट : देबाशीष नायक
पूर्वी सिंहभूम /बहरागोड़ा । प्रखंड के गमारिया पंचायत अंतर्गत गमारिया गांव में एएससी क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय पाता नांच प्रतियोगिता आयोजित की गई. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक समीर महंती पहुंचे. कमेटी की तरफ से उनको गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया.प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली .मार्शल डायर पाता मंडरा पाता नांच टीम को 15,000रुपए देकर विधायक के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विधायक समीर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा हमारी भाषा और संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसे सभी संगठित होकर संरक्षण करें. कहा कि आदिवासी संस्कृति अनमोल है. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में विकास करने के साथ-साथ समाज के लोगों को उनका हक और अधिकार देने का काम कर रही है. उन्होंने गांव में पाता नाच मेला आयोजन करने के लिए कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से संस्कृति का संरक्षण होगा.मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, उपाध्यक्ष मदन मन्ना,नव कुंवर,सचिव गुरुचरण मंडी,रासबिहारी साव,उप प्रमुख मुन्ना होता,बिशु ओझा,गणेश हांसदा,जादूपति राणा,मिथुन कर,मुखिया राम मुर्मू,अर्जुन मुंडा,कमिटी के सुनील सोरेन,दुखीराम मुर्मू,गोबिंद चंद्र मुर्मू,बनमाली बास्के, बीरेंद्र बास्के,बलराम मुर्मू,राजेश हेंब्रम,कालीचरण टुडू,सीलू मंडी, सनत बास्के,प्रभाष बास्के आदि उपस्थित थे.

Saraikela : अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बिजली पोल सहित सड़क किनारे तीन दुकानों में मारी टक्कर, बड़ा हाद...
उषा मोड़ चौराहे के पास हुआ जोरदार सड़क हादसा कार और ट्रक में हुई टक्कर, बाल बाल बचा कार सवार, पहुंची...
बहरागोड़ा:समीर मोहंती को इंडिया गठबंधन की ओर से लोकसभा प्रत्याशी बनाने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वाग...