चांडिल गोल चक्कर स्थित खुदीराम बोस चौक में शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के बैनर तले देश के पुष्प अमर बलिदानी खुदीराम बोस का 116 वां शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया…
चांडिल:परमेश्वर साव
चांडिल: शुक्रवार को चांडिल गोलचक्कर स्थित खुदीराम बोस चौक में शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के बैनर तले देश के पुष्प शहीद खुदीराम बोस का 116वां शहादत दिवस के अवसर पर माल्यार्पण, सांस्कृतिक व सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सबसे पहले शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने माल्यार्पण किया, तत्पश्चात संरक्षक ज्योतिलाल महाली, सचिव आशु देव महतो, रूदिया पंचायत के मुखिया सुबोधनी महाली, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिता पारित, समाजसेवी अंविका यादव सहित सभी सदस्यों ने तस्वीर पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के संरक्षक ज्योति लाल महाली ने कहा आज खुदीराम बोस के विचारों को गांव शहर में सभी छात्र नौजवानों के बीच पहुंचाना जरूरी है। खुदीराम बोस जैसे महान मनीषी जिन्हें मात्र 17 साल के उम्र में अंग्रेजों ने फांसी दिया। भारत देश के सभी वीर शहीद महापुरुष चाहते थे कि आजाद भारत में किसी के ऊपर कोई शोषण न हो, शिक्षा स्वस्थ सभी को मुफ्त में मिले। वहीं आज भी देखा जा रहा है कि देश के आज़ाद सिपाहियों का सपना अधूरा है।
वहीं श्री महली ने कहा विगत वर्ष 2019 को खुदीराम बोस चौक पर स्मारक समिति की ओर से खुदीराम बॉस के शहादत दिवस के अवसर पर चांडिल गोलचक्कर में अनुमंडल पदाधिकारी और प्रशासन से अनुमति लेकर मूर्ति का विधिवत रुप से स्थापित किया गया था। जिसे प्रशासन किसी के दबाव में आकर उनके शहादत दिवस के दिन ही मूर्ति को उखाड़ कर जप्त किया गया । प्रशासन के इस कृत्य से खुदीराम बोस के बलिदान को ठेस पहुंची है। आज भी उस दिन को याद करते हुए खुदीराम बोस स्मारक समिति के द्वारा प्रशासन के विरोध कड़ी निंदा और रोष प्रकट की गई। वहीं आज चार वर्ष बीत जाने के बाद भी इस मामले पर किसी भी पुलिस कर्मी के ऊपर करवाई न होने से समिति के सदस्यों में आक्रोश देखा गया।
कार्यक्रम के दौरान स्मारक समिति द्वारा झारखण्ड सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई और साथ ही साथ स-सम्मान तरीके से पुन: उसी स्थान पर खुदीराम बोस के मूर्ति को स्थापित करने का आग्रह भी किया गया। वहीं एक स्वर में सबने कहा कि यदि इसपर कोई कार्रवाई नहीं होती तो मजबूरन खुदीराम बोस स्मारक समिति आंदोलन करने को बाध्य होगी।
साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा सचिव आशुदेव महतो, सदस्य अनंत महतो, समाज सेवी अंबिका यादव, पूर्व जिला परिषद अनीता पारित ने भी बात रखी।
गीत मंडली द्वारा क्रांतिकारी गीत प्रस्तुति हुई, एवम् कार्यक्रम का संचालन अनंत महतो ने किया। मौके पर समिति के सदस्य अनंत कुमार महतो, भुजंग मछुआ, अनुराधा महतो, दुखनी मांझी, हाराधन महतो, उदय तंतुबाई, प्रभात महतो, राजा प्रमाणिक, विश्वेश्वर महतो, रंजीत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।