Spread the love

उधमिता विकास कार्यक्रम के तहत आरसेटी जामा में आयोजित महिलाओं का 6 दिवसीय शॉप कीपर प्रशिक्षण सम्पन्न…

नोनिहाट  @अक्षय कुमार मिश्रा

दुमका। जामा इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा(दुमका)में उधमिता विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित महिलाओं के 6 दिवसीय शॉप कीपर प्रशिक्षण का समापन आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी ने प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर किया|साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। अवसर पर आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब महिलाएं समूह के माध्यम से लघु स्वरोजगार स्थापित कर सकती हैं|

विभिन्न बैंकों से ऋण व सरकारी अनुदान सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि समूहों से जुड़ी एक एक शॉप कीपर महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान नियम एवं प्रतिवेदन लेखन,तराजू, सामग्री,रजिस्टर बचत से संबंधित नियम एवं समूह के लिए जरूरी सामान खरीदने और उसे रखने का नियम बनाना,दुकानों की साफ सफाई एवं बैंक से लेन-देन के नियम आदि के बारे में बताया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को समूह में आनेवाली समस्या और निदान की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में आरसेटी के कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार ने कहा कि इंडियन बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा दुमका में आने वाले दिनों में घरेलू विद्युत वायरिंग,महिला सिलाई कटाई,अगरबत्ती निर्माण,मोबाइल रिपेयरिंग,जूट के उत्पाद आदि का भी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। आगामी जनवरी महीने में महिलाओं के लिए सिलाई कटाई एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। इच्छुक महिलाएं जिनकी आयु 18 से 45 तक है वे जामा आरसेटी में आकर अपना पंजीयन करवा सकते है|इस मौक़े पर आरसेटी के संकाय सदस्य उत्पल कुमार लाहा,कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार एवं संजय सोरेन उपस्थित थे।