Spread the love

समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 3 वर्ष से 18 वर्ष के दिब्यांग स्कूली बच्चों के लिए जांच सह यंत्र वितरण शिविर का आयोजन…

दुमका: मौसम कुमार 

Advertisements

जामा  / झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वाधान में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 3 वर्ष से 18 वर्ष के दिब्यांग स्कूली बच्चों के लिए जांच सह यंत्र वितरण शिविर का आयोजन आज गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जामा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव,प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू,उप प्रमुख पूनम देवी एवं जिला डेलीगेट सुमंत कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय शिक्षा प्रसार प्रभारी सुधा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद रही। दिव्यांगता जांच सह यंत्र वितरण शिविर कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों से आये 126 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया । जिसमें 112 बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच किया जा सका ।

जिन्हें अगले शिविर में आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण यंत्र प्रदान किया जाएगा

जबकि पूर्व में जांचोंपरांत पाए गए 19 बच्चों के बीच शिविर में मुख्य अतिथियों द्वारा 31 दिव्यांगता सहायक उपकरण यंत्र प्रखंड प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू,उप प्रमुख पूनम देवी ,बीडियो सिद्धार्थ शंकर यादव के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से 31 सहायक उपकरण यंत्र व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल,श्रवण वर्धित यंत्र, स्मार्ट चैन,रोलेटर आदि यंत्रों का वितरण दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी बीपीओ विनोद कुमार ,रिसोर्स शिक्षक अजय कुमार सहित संबंधित विद्यालय के शिक्षक एवं बीआरपी सीआरपी मौजूद थे।

Advertisements

You missed