Advertisements
Spread the love

समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 3 वर्ष से 18 वर्ष के दिब्यांग स्कूली बच्चों के लिए जांच सह यंत्र वितरण शिविर का आयोजन…

दुमका: मौसम कुमार 

जामा  / झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वाधान में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 3 वर्ष से 18 वर्ष के दिब्यांग स्कूली बच्चों के लिए जांच सह यंत्र वितरण शिविर का आयोजन आज गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जामा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव,प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू,उप प्रमुख पूनम देवी एवं जिला डेलीगेट सुमंत कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय शिक्षा प्रसार प्रभारी सुधा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद रही। दिव्यांगता जांच सह यंत्र वितरण शिविर कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों से आये 126 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया । जिसमें 112 बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच किया जा सका ।

जिन्हें अगले शिविर में आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण यंत्र प्रदान किया जाएगा

जबकि पूर्व में जांचोंपरांत पाए गए 19 बच्चों के बीच शिविर में मुख्य अतिथियों द्वारा 31 दिव्यांगता सहायक उपकरण यंत्र प्रखंड प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू,उप प्रमुख पूनम देवी ,बीडियो सिद्धार्थ शंकर यादव के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से 31 सहायक उपकरण यंत्र व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल,श्रवण वर्धित यंत्र, स्मार्ट चैन,रोलेटर आदि यंत्रों का वितरण दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी बीपीओ विनोद कुमार ,रिसोर्स शिक्षक अजय कुमार सहित संबंधित विद्यालय के शिक्षक एवं बीआरपी सीआरपी मौजूद थे।

You missed

दुमका : कोयले के डंपिंग से नदी के पानी का रंग हुआ काला, सुध लेने वाले बेखबर…

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…