Spread the love

सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार को लेकर उत्कलीय ब्राह्मण समाज ने की बैठक…

संजय मिश्रा सरायकेला:

Advertisements

सरायकेला। उत्कलीय ब्राह्मण समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक कुदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर मंदिर परिसर में रामनाथ आचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह उत्कलीय ब्राह्मण समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर परिसर में होने वाले सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार को इस वर्ष आगामी 17 मार्च रविवार को करने का निर्णय लिया गया।

सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार के आयोजन को लेकर जनवरी माह के अंत तक एक बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें सभी सदस्यों से आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

बैठक में इससे पूर्व उत्कलीय ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान भोलेनाथ की सामूहिक पूजा-अर्चना करते हुए प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का प्रसाद सामूहिक रूप से सेवन किया।

इस अवसर पर समाज के सचिव गणेश सतपति, चिरंजीवी महापात्र, परशु कबि, विस्केशन सतपति, तुषारकांत पति, पार्थसारथी आचार्य, चंद्रशेखर कर, जगन्नाथ मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र, पंडित असित दाश, पंडित नीलकंठ आचार्य, पंडित घाशीनाथ सतपति, गौरी शंकर आचार्य, शुभेंदु महापात्र, रंजन पति, रिंकू सतपति, कान्हू महापात्र, अनंत दुबे, लटु आचार्य, काठी रथ, हेरंबो महापात्र, सोनू सारंगी, गोलक, हर कुमार आचार्य आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed