Spread the love

गांव की महिलाएं भी अब रख रही है लाखों का हिसाब

काठीकुंड: (झंटु पाल) प्रखंड के झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा गठित सभी संकुल संगठन, ग्राम संगठन एवं सखी मंडल मैं रजिस्टर लिखने का विशेष अभियान सखी मंडल की महिलाओं द्वारा चलाया गया, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कृपाल झा ने बताया कि सखी मंडल समूहों को 6 लाख का सीसीएल ऋण बैंक द्वारा कराया जाता है तथा जेएसएलपीएस द्वारा 15000, ₹30000 का चक्रीय निधि की राशि दिया जाता है एवं जरूरत के अनुसार संकुल संगठन द्वारा उसे ऋण मुहेया कराई जाती है जिसमें सभी प्रकार के ऋण का लेखा-जोखा गांव में सखी मंडल के दीदीया खुद करती है. जिस पर आज विशेष अभियान चलाकर रजिस्टर कंप्लीट कराया गया जहां पर रजिस्टर लिखने की जानकारी कमी पाई गई वहां पर संकुल के सामुदायिक समन्वयक तथा लेखपाल एवं संकुल स्तरीय केडर द्वारा जानकारी दिया गया, सखी मंडल हो – ग्राम संगठन हो या संकुल संगठन हो जितने भी प्रकार का लेनदेन किया जा रहा है सभी का लेखा-जोखा गांव की ही दीदीयाँ कर रही है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements