अंतर जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक…
सरायकेला: संजय मिश्रा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को स्वीप के तहत फुटबॉल मैदान खरसावां में अंतर जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आगामी 13 नवंबर को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनो को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान की तिथि तथा मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य 13 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र का उपयोग कर मतदान देने सम्बन्धित जानकारी साझा की गई। साथ ही अपने आस पास के लोगो को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने का अपील किया गया।
